Feeds:
Posts
Comments

Archive for the ‘Aah (1953)’ Category

Singers:  Lata Mangeshkar, Mukesh, Music: Shankar-Jaikishan, Lyrics: Hasrat Jaipuri

Aah (1953)

Aah (1953)

जाने न नज़र पहचाने जिगर
ये कौन जो दिल पर छाया
मेरा अंग अंग मुस्काया – २

जाने न नज़र पहचाने जिगर
ये कौन जो दिल पर छाया
मेरा अंग अंग मुस्काया – २

(आवाज़ ये किसकी आती है
जो छेड़ के दिल को जाती है ) – २
मैं सुन के जिसे शर्मा जाऊँ
है कौन जो दिल में समाया
मेरा अंग अंग मुस्काया – २

जाने न नज़र पहचाने जिगर
ये कौन जो दिल पर छाया
मुझे रोज़ रोज़ तड़पाया – २

(ढूँढेंगे उसे हम तारों मेंसावन की ठण्डी बहारों में) – २
पर हम भी किसी से कम तो नहीं
क्यों रूप को अपने छुपाया
मुझे रोज़ रोज़ तड़पाया – २

जाने न नज़र पहचाने जिगर
ये कौन जो दिल पर छाया
मेरा अंग अंग मुस्काया – २

(बिन देखे जिसको प्यार करूँ
गर देखूँ उस को जान भी दूँ) – २
एक बार कहो ओ जादुगर
ये कौन सा खेल रचाया
मेरा अंग अंग मुस्काया – २

जाने न नज़र पहचाने जिगर
ये कौन जो दिल पर छाया
मेरा अंग अंग मुस्काया – २

(atulsongaday) Hinglish Version

 

Read Full Post »

Singer: Lata Mangeshkar   Music:  Shankar-Jaikishan, Lyrics: Shailendra

राजा की आयेगी बारात

Aah

Aah (1953)

राजा की आयेगी बारात, रंगीली होगी रात
मगन मैं नाचूंगी, हो मगन मैं नाचूंगी

राजा की आयेगी बारात
रंगीली होगी रात

मगन मैं नाचूंगी, हो मगन मैं नाचूंगी
राजा की आयेगी बारात

राजा के माथे तिलक लगेगा
रानी के मांग सिन्दूर
रानी के मांग सिन्दूर

मैं भी अपने मन की आशा
पूरी करूंगी ज़रूर
पूरी करूंगी ज़रूर

मेंहदी से पीले होंगे हाथ, सहेलियों के साथ
मगन मैं नाचूंगी, हो मगन मैं नाचूंगी
राजा की आयेगी बारात

रानी के संग राजा डोली सजाके
चले जाएंगे परदेस
रानी के संग राजा डोली सजाके
चले जाएंगे परदेस

जब जब उनकी याद आयेगी
दिल पे लगेगी ठेस
दिल पे लगेगी ठेस

नैनों में होगी बरसात, अन्धेरी होगी रात
अकेली मैं नाचूंगी, हाय अकेली मैं नाचूंगी

राजा की आयेगी बारात
रंगीली होगी रात

मगन मैं नाचूंगी, हो मगन मैं नाचूंगी
राजा की आयेगी बारात

Read Full Post »

Singers: Lata Mangeshkar, Mukesh  Music:  Shankar – Jaikishan, Lyrics: Shailendra

आ जा रेऽऽऽ
आ जा रे, अब मेरा दिल पुकारा

Aah

रो रो के ग़म भी हारा
बदनाम ना हो प्यार मेरा

आ जा रे
आ जा रे, अब मेरा दिल पुकारा
रो रो के ग़म भी हारा

बदनाम ना हो प्यार मेरा
आ जा रे

मौत मेरी तरफ़ आने लगी
जान तेरी तरफ़ जाने लगी

बोल शाम-ए-जुदाई क्या करे
बोल शाम-ए-जुदाई क्या करे
आस मिलने की तड़पाने लगी

आ जा रे, अब मेरा दिल पुकारा
रो रो के ग़म भी हारा
बदनाम ना हो प्यार मेरा
आ जा रे
हो ओ ओ घबराये हाय ये दिल
हो ओ ओ घबराये हाय ये दिल
सपनों में आके कभी मिल
सपनों में आके कभी मिल

आ जा रे, अब मेरा दिल पुकारा
रो रो के ग़म भी हारा
बदनाम ना हो प्यार मेरा
आ जा रे

आपने बीमार-ए-ग़म को देख ले
हो सके तो तू हमको देख ले

तूने देखा ना होगा ये समा
तूने देखा ना होगा ये समा
कैसे जाता है दम को देख ले

आ जा रे, अब मेरा दिल पुकारा
रो रो के ग़म भी हारा
बदनाम ना हो प्यार मेरा
आ जा रे

Read Full Post »